Examination Rules

1. हर माह के अन्तिम तारीख को (अवकाश न हो) संस्था में सेमेस्टर परीक्षा होती है। जिसका शुल्क 50 रुपये प्रति सेमेस्टर है तथा द्वितीय शनिवार को फाइनल परीक्षा होता है। जिसका शुल्क 500 रुपये है। फाइनल परीक्षा देने के पश्चात् ही संस्था की तरफ से डिग्री दिया जाता है।

2. बिना बताए अनुपस्थित होने पर 8 नम्बर तथा छुट्टी लेकर अनुपस्थित होने पर 4 नम्बर की कटौती की जाती है।

3. परीक्षा के दौरान फोन पूरी तरह प्रतिबन्धित है अतः आप फोन को जमा करके ही क्लास में बैठे अन्यथा परीक्षा से वंचित  कर दिया जायेगा।

4. परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र यदि बात करता हुआ पकड़ा जाता है। तो उसका 10 नम्बर काट दिया जायेगा।

5. डिग्री में सेमेस्टर में पाने वाले अंक भी जुड़े होते हैं। अतः अच्छि तरह से तैयारी करके परिक्षा दें। यह ड़िग्री 300 से अधिक देशों में मान्य है।

6. प्रत्येक माह मे जो परीक्षा होती है, उसमें जो सबसे अधिक नम्बर प्राप्त करने वाले छात्र ध्छात्रा को (सभी ट्रेड मिलाकर) संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाता है (प्ेजए प्प्दकए-प्प्प्तक त्ंदा) और जो छात्र पुरे सत्र (1।चतपस से 31डंतबी तक) के परिक्षाओं में सबसे अधिक नम्बर पाते हैं उन्हें अलग से वार्षिक महोत्सव में सम्मानित किया जाता है। (प्ेजए प्प्दकए-प्प्प्तक त्ंदा)

7. सेमेस्टर परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से 1 बजे तथा मौखिक परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक होती है। तथा फाइनल परीक्षा का समय शाम 3 बजे से 6बजे तक होती है।

8. मौखिक परीक्षा के समय फेयर कॉपी लाना अनिवार्य है। बिना कॉपी के मौखिक परीक्षा नही होगी और आप फेल हो जायेंगे।

9. परीक्षा फार्म भरने कि अंतिम तारिख परीक्षा के तीन दिन पहले है। अतः समय से परीक्षा फार्म भर दें अथवा 100 रूपये प्रति सेमेस्टर लगेंगे एवं फेल होने वाले छात्रों की परीक्षा शुल्क प्रति सेमेस्टर 100 रूपये है।

10. यदि आप समय से परीक्षा नही दे पाते है तो लेट पेमेन्ट जमा कर के कक्षा मे बैठ सकते है

11. परीक्षा फार्म भरने के बाद परीक्षा न देने वाले छात्रो का परीक्षा शुल्क निरस्त हो जायेगा।

12. समय से परीक्षा देकर डिग्री न लेने पर प्रतिवर्ष 1000 रुपये का अर्थदण्ड देने के बाद परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है। तत्पश्चात उत्तीर्ण होने के बाद डिग्री दिया जायेंगा।


Related Links
Photo Gallery Videos Gallery About Us General Rules Examination Rules Fee Description